Bihar teacher:इन टीचरों की नौकरी जाने का खतरा बरकरार

इंटर में 50 फीसदी से कम अंक प्राप्त तथा ट्रेनिंग नहीं लेने वाले शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। Rti के तहत केन्द्र सरकार का निर्देश है कि एक अप्रैल 2019 से किसी भी अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा में नहीं रखना है।

IMG 20210218 105805 resize 69

बिहार में ऐसे अप्रशिक्षित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एनआईओएस से Deled का कोर्स पूरा कर लिया है। nios के माध्यम से ही प्लसटू की परीक्षा में अपना अंक प्रतिशत बेहतर करने वालों को अभी तक प्रमाण पत्र नहीं मिला है।

Also read:-,मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस में लूटपाट, हथियारबंद लुटेरों ने दो महिलाओं से 15 लाख के गहने लूटे

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Nios से प्लसटू में 50 फीसदी या उससे अधिक अंक पा चुके Deled करने वाले शिक्षकों की नौकरी जाने का खतरा बरकरार है। इन शिक्षकों के आवेदन पर गंभीरता दिखाते हुए शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान पटना के क्षेत्रीय निदेशक को पत्र भेजा है।

Also read:-Sarkari Naukri: बिहार के विश्वविद्यालयों (UNIVERSITY) में वर्ग- 3 के कर्मियों की बड़ी संख्या में होगी नियुक्ति,7 वें वेतन आयोग का भी मिलेगा लाभ.

शिक्षा विभाग ने राज्य योजना मद से 947 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों के भवन निर्माण एवं हर स्कूल में दो इकाई शौचालय व एक इकाई चापाकल निर्माण के लिए 191 करोड़ 39 लाख 84 हजार 438 रुपए की स्वीकृति दी है।

Source-hindustan