Breaking:- बिहार: कोरोना पॉजिटिव निकला छात्र, 26 मार्च तक स्कूल बंद रखने का निर्देश

SHEOHAR: मार्च 2021 में कोरोना वायरस भारत में लगातार तेजी से बढ़ रहा है। एक बार फिर से कोरोना ने बिहार में भी दस्तक दे दी है। यह तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। अभी हाल ही में बेगूसराय में 5 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए भी गए थे जिसके बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया और पूरे इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र में तब्दिल कियाा गया। वही आज बिहार के शिवहर में भी एक मामला सामने आया है। जहां स्कूल के एक छात्र में कोरोना का लक्षण पाए जाने से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया है। मामला शिवहर के तरियानी छपरा बालक विद्यालय का है। 👇BREAKING:- केंद्र ने कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए राज्‍यों को जारी किए दिशा-निर्देश, गाइडलाइन जाने

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्कूल में कोरोना की जांच कराई गई थी जिसमें कई बच्चे भी शामिल हुए थे। सभी बच्चों की कोरोना जांच के बाद जब रिजल्ट आया तब पता चला कि स्कूल के एक बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। जिसके बाद आनन-फानन में विद्यालय को 26 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से स्कूल को 26 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया।

source-firstbihar

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join