बिहार: ग्रामीण विभाग की सख्ती, 26 बीडीओ पर की कार्रवाई, जानें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं लेने और कार्य में शिथिलता बरतने आदि को लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने इस माह पटना जिले के दो समेत विभिन्न जिलों के 26 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) पर कार्रवाई की है। इन्हें वेतन वृद्धि रोकने से लेकर चेतावनी तक का दंड दिया ।

पटना के बिहटा प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ नीरज कुमार की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है। इन पर योजनाओं की मॉनिटरिंग समय पर नहीं करने का आरोप था। जिले से मिली रिपोर्ट के आधार पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार पटना जिले के दनियावां प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ संजय कुमार पर कार्य में शिथिलता बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है। इनकी भी एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाई गई है।

इसी प्रकार दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ सुधीर कुमार को चेतावनी का दंड दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत चल रही नल-जल योजना में शिथिलता बरतने पर इनपर कार्रवाई हुई है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बांका के बौंसी के तत्कालीन बीडीओ अमित कुमार की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है। सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के बीडीओ सुभाष कुमार को भी दो वेतन वृद्धि रोकने का दंड मिला है। इनके खिलाफ उप मुखिया और उपसरपंच के अविश्वास प्रस्ताव के बाद निर्वाचन में त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने को लेकर कार्रवाई की गई है।

इसी तरह कटिहार के आजमगढ़ प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ पूरण कुमार, बक्सर जिले के नवानगर प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ अशोक कुमार और भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ प्रभाकर कुमार आदि के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।