PATNA : काफी लंबे समय के इंतजार के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के सचिव संजय कुमार ने इस बात की पहले ही जानकारी दे दी थी कि शुक्रवार को एसटीईटी का परिणाम घोषित किया जायेगा. शाम चार बजे का समय निर्धारित किया गया था लेकिन थोड़ी देरी के बाद रिजल्ट की घोषणा हुई.
शुक्रवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग के विकास भवन स्थित सभागार से परिणाम की घोषणा की. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित थे. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट www.bsebstet2019.in और biharboardonline.gov.in पर देख सकते हैं.
STET-2019 का रिजल्ट आने के बाद बिहार में 37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है. एसटीईटी का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अब बिहार सरकार नियोजन का शिड्यूल बनाएगी. उसके बाद जिलावार नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी. नियोजन इकाइयां रोस्टर और मेधा के अनुसार रिक्त सीटों पर मेरिट सूची बनाएगी. गौरतलब हो कि हाल में ही हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परिणाम जारी करने से संबंधित मामले में अपना फैसला सुनाया था.
आपको दें कि बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में फिलहाल 37 हजार 335 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, जो पद रिक्त हैं उनमें 25 हजार 270 पद माध्यमिक और 12 हजार 65 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है.पिछले दिनों पटना उच्च न्यायालय ने STET-2019 को वैध करार देते हुए जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिया था.
सचेत हो जायें बिहार सरकार के कर्मचारी! ऐसे किया तो आपको भी मिलेगा रिटायरमेंट, पूरी खबर
इन विषयों में खाली हैं इतनी सीटें –
माध्यमिक (नौंवी और दसवीं)
अंग्रेजी – 5054
गणित – 5054
विज्ञान – 5054
सामाजिक विज्ञान – 5054
हिन्दी – 3000
संस्कृत – 1054
उर्दू – 1000
उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं)
अंग्रेजी – 2125
गणित – 2104
भौतिकी – 2384
रसायन शास्त्र – 2221
प्राणी शास्त्र – 723
वनस्पति शास्त्र – 835
कंप्यूटर साइंस – 1673