BIHAR SCHOOL NEWS:बिहार में आज से पांचवीं तक के बच्चों की होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने किए खास इंतजाम

BIHAR SCHOOL NEWS: पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की शिक्षा दूरदर्शन बिहार पर सोमवार से दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि इस शिक्षा का लाभ वही बच्चे उठा पाएंगे, जिनके घरों में टीवी है। इस समय कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित है. अगले महीने से स्कूल खुलने की उम्मीद है, हालांकि प्राथमिक कक्षाओं के खुलने का इंतजार जुलाई के अंतिम सप्ताह तक करना पड़ सकता है, वह भी तब जब कोरोना के मामले अभी की तरह कम होते जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसका आश्वासन दिया है।

आप इन चैनलों पर कक्षा के लाभ उठा सकते हैं

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा के लिए ‘मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय’ कार्यक्रम तैयार किया गया है. दूरदर्शन बिहार टाटा स्काई-1196, डिश टीवी-1565, डीडी फ्री डिश-70, एयरटेल-669, वीडियोकॉन डी2एच-864, सन डायरेक्ट-1565, रिलायंस डिजिटल-423 चैनलों पर संचालित होने वाली पहली से पांचवीं कक्षा दूरदर्शन बिहार पर सुबह 10 से 11 बजे तक नौवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों की दो कक्षाएं एक घंटे तक चलती हैं. 11 से 12 बजे तक दूरदर्शन पर कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं लगती हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also read:-मिथिलांचल के ब्राह्मणों का गौरव..!प्रसिद्ध सौरथ सभा का शुभारंभ…

72 हजार स्कूलों में होती है पांचवीं तक की शिक्षा

यहां बता दें कि राज्य के करीब 72,000 सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई होती है। इनमें से 43 हजार स्कूलों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं, जबकि शेष 29 हजार स्कूलों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। आठवीं तक। कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों की कुल संख्या एक करोड़ 68 लाख है।