शेखपुरा: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखने वाले बयान पर तेजप्रताप यादव को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का साथ मिला है। पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को शेखपुरा में कहा कि इस मामले में तेजप्रताप को शासन-प्रशासन से मदद चाहिए तो मिलेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है अगर तेजप्रताप का यह आरोप सही है तो यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है।
इस मामले में अगर तेजप्रताप शासन-प्रशासन से मदद मांगते हैं तो उन्हें सहायता मिलनी चाहिए। वहीं प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने भी कहा है कि अगर तेजप्रताप अपने पिता को बंधकों से मुक्त करना चाहते हैं तो कानून उनकी मदद करेगा। प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने रविवार को कहा कि वैसे तो यह तेजप्रताप के परिवार का अंदरुनी मामला है, लेकिन उन्हें कोई समस्या है तो कानूनी मदद पूरी तरह से की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हैं तथा साथ में यूपी का चुनाव लड़ने की तैयारी है। अगर बात नहीं बनी तो जदयू वहां अकेले भी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। वहीं बिहार के तारापुर और कुश्वेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। हम बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा ने तेजप्रताप के उस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया है कि जेल से निकलने के बाद लालू प्रसाद को दिल्ली में अघोषित रूप से बंधक बनाकर रखा गया है। रविवार को पटना से तारापुर जाने के क्रम में कुशवाहा कुछ देर के लिए शेखपुरा में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ के आवास पर रुके थे। उनके साथ प्रदेश नेता अंगद कुशवाहा तथा राजकिशोर सिंह भी थे।