Bihar Politics: तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले- रोजगार के कोई अवसर नहीं और बढ़ती जा रही है मंहगाई

Bihar Politics राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव( Tejashwai Yadav) ने एक बार फिर से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी( Narendra Modi) सरकार पर हमला किया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। नेता प्रतिपक्ष ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि इस सरकार पर मंहगाई तेजी से बढ़ रही है। जबकि रोजगार और कमाई के साधन लगातार घटते जा रहे हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी पर भी साधा था निशाना

तेजस्वी यादव मंहगाई और बेरोजगारी को सियासी मुद्दा बनाने से पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath) पर भी सियासी वार किया था। तेजस्वी यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री के अब्बा जान वाले बयान पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम ने पिता जान कहने वाले कितने लोगों को नौकरी, अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर दिए हैं । इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। लेकिन चुनाव का वक्त जैसे ही करीब होता है भाषाई आतंक फैलाना शुरू कर देते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

गौरतलब है कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार में बिना घूस के कोई काम नहीं होता। इस सरकार में अफसरशाही अपने उच्चतम स्तर पर है। साथ ही उन्होंने कहा था कि बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सूबे के किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया था कि आपदा पीड़ित लोगों की भी बिहार सरकार मदद नहीं कर रही है।

Source-dainik jagran