बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान किया है. शनिवार को विधायक तेज प्रताप यादव ने पत्र जारी कर कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए छात्र जनशक्ति परिषद कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगी. वहीं, तेज प्रताप तारापुर में राजद के लिए प्रचार करेंगे. राजद से तनातनी के बीच तेज प्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद का गठन किया था, जिसके वे खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. तेज प्रताप ने कहा है कि दोनों सीटों पर हमारे उम्मीदवार जीतेंगे.
एक पर कांग्रेस करेगी राजद का समर्थन
तेज प्रताप यादव ने शनिवार को पत्र जारी करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान में होने वाले तारापुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में मौजूदा राजनीतिक स्थिति का अध्ययन करते हुए छात्र जनशक्ति परिषद एक सीट पर कांग्रेस का समर्थन करेगी. छत्र जनशक्ति परिषद कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के अथिरक कुमार और तारापुर में राजद के अरुण कुमार को अपना समर्थन देगी। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद अपने समर्थित उम्मीदवारों का जोरदार प्रचार कर दोनों विधानसभा सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करेगी.
लालू के बिहार आने का इंतजार तेजप्रताप
ज्ञात हो कि तेज प्रताप की पार्टी और परिवार से तनातनी सबके सामने है. हाल ही में उन्होंने राजद सुप्रीमो के बिहार आने पर पार्टी के लोगों को बेनकाब करने के लिए लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बनाने की बात कही है. हालांकि अपने राजद से बाहर होने की बात पर उन्होंने साफ कर दिया था कि ऐसा करने की क्षमता किसी में नहीं है. तेज प्रताप लालू यादव के बिहार लौटने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन राबड़ी देवी ने दो दिन पहले बयान देकर कहा था कि राजद अध्यक्ष की तबीयत खराब है और अब पटना आना संभव नहीं है.