Bihar Politics: सीएम नीतीश को महागठबंधन में आमंत्रित कर खुद आउट हो रहे तेज प्रताप! …इनसाइड स्‍टोरी

Tej Pratap Yadav resigns: तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार से गुप्‍त बातचीत की चर्चा करते हुए कहा था कि बिहार में बड़ा खेल होने वाला है। फिर एक आरजेडी कार्यकर्ता ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया और अब उन्‍होंने पार्टी से इस्‍तीफा देने की घोषणा की।

 इफ्तार पार्टी (Iftar Party at Rabri House, Patna) में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को आमंत्रित किया गया। इसके बाद राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने नीतीश कुमार से गुप्‍त बात का हवाला देते हुए बिहार में जल्‍द ही बड़ा राजनीतिक खेल (Big Game in Bihar Politics) होने का दावा किया।

फिर, उसी इफ्तार पार्टी में एक आरजेडी नेता की तेज प्रताप द्वारा पिटाई के आरोप ने नया विवाद खड़ा कर दिया। इसके बाद अब तेज प्रताप ने आरजेडी से इस्‍तीफे की घोषणा (Tej Pratap Resigns) कर हड़कम्‍प मचा दिया है। तेज प्रताप के फैसले व बयान पहले भी पार्टी व परिवार (Lalu Family) को असहज करते रहे हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि आरजेडी से इस्‍तीफा की घोषणा के पीछे उनकी मंशा क्‍या है?

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

 तेज प्रताप ने ट्वीट कर की आरजेडी से इस्तीफा देने की घोषणा…तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि वे आरजेडी से इस्तीफा देने जा रहे हैं। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि वे हमेशा अपने पिता लालू प्रसाद यादव के रास्‍ते पर चलते रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया।

उन्‍होंने जल्द ही पिता से मिलकर पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। तेज प्रताप यादव ने इस ट्वीट के साथ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi) एवं मीसा भारती (Misa Bharti) को टैग भी किया।

 राबड़ी के साथ तस्‍वीर पोस्‍ट कर मां के साथ का दिया संकेत…इसके कुछ घंटों के भीतर तेज प्रताप ने फेसबुक पर मां राबड़ी देवी के साथ अपनी तस्वीर पोस्‍ट की। तस्‍वीर में राबड़ी देवी प्यार से उनका सिर सहला रही हैं। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने इस तस्‍वीर को पूरे विवाद में मां राबड़ी देवी का साथ मिलने का संकेत दिया है।

इफ्तार पार्टी में आरजेडी कार्यकर्ता से मारपीट का लगा आरोप…तेज प्रताप के उक्‍त दोनों ट्वीट की पृष्‍ठभूमि में पटना महानगर युवा आरजेडी अध्‍यक्ष रामराज (Ram Raj) का तेज प्रताप पर शुक्रवार की इफ्तार पार्टी के दिन कमरे में बंद कर पीटने व गालियां देने का आरोप है। रामराज के अनुसार तेज प्रताप ने उनके अलावा लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्‍वी यादव के खिलाफ भी अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल किया।

लालू के बड़े लाल बोले: जगदानंद सहित तीन रच रहे साजिश…आरोप के बाद तेज प्रताप ने फिर बड़ी बात कह डाली। उन्‍होंने कहा कि रामराज आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh), तेजस्‍वी के सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) एवं एमएलसी सुनील सिंह (Sunil Singh) के बहकावे में ऐसे आरोप लगा रहे हैं। तेजप्रताप ने रामराज के साथ की अपनी एक तस्‍वीर भी फेसबुक पर पोस्‍ट की।

लालू परिवार में खींचतान, तेज प्रताप का आरजेडी में विरोध…दरअसल, लालू परिवार में सत्ता को लेकर खींचतान की बात कही जाती रही है। सूत्र बताते हैं कि तेज प्रताप यादव तेजस्‍वी के लिए मुख्‍यमंत्री की कुर्सी तो खुद के लिए आरजेडी की कमान चाहते हैं। मगर इसकी संभावनाएं कम दिख रही हैं।

तेज प्रताप को लेकर पार्टी में भी विरोध है। खुद प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह एक अवसर पर तल्‍ख लहजे में पूछ चुके हैं- हू इज तेज प्रताप? अपने ताजा ट्वीट में तेज प्रताप ने भी तेजस्‍वी के करीबी व सलाहकार संजय यादव, राबड़ी देवी के करीबी एमएलसी सुनील सिंह तथा पिता लालू प्रसाद यादव के पुराने सहयोगी जगदानंद सिंह को अपने खिलाफ साजिश रचने वाला बताया है।

बीजेपी ने बताया दिशाविहीन, जेडीयू का भी समर्थन नहीं…तेज प्रताप को सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) व जनता दल यूनाइटेड (JDU) से भी समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है। बीजेपी कोटे से ही मंत्री नितिन नवीन कहते हैं कि इस्तीफा की पेशकश तेज प्रताप यादव की गीदड़ भभकी है। तेज प्रताप यादव राजनीतिक रूप से दिशा विहीन हैं।

उधर, जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार आरजेडी कार्यकर्ता की पिटाई पर कहते हैं कि लालू की पार्टी में जंगलराज है। उसमें लालू परिवार का आतंक फैला हुआ है। वे तेजप्रताप पर लालू के रास्ते पर चलने का आरोप भी लगाते हैं।

ठंडे बस्‍ते में जाएगा आरजेडी व लालू परिवार का यह विवाद! …आरजेडी एवं बीजेपी व जेडीयू की तेज प्रातप को लेकर राय के बाद अब सवाल यह है कि आखिर तेज प्रताप यादव खुद क्‍या चाहते हैं? क्‍या वे परिवार और पार्टी से अलग होकर कोई नया खेल करेंगे?

तेज प्रताप अपने पिता लालू प्रसाद यादव की लाइन नहीं छोड़ने की घाषणा कर चुके हैं। ऐसे में फिलहाल उनके बीजेपी के साथ जाने की संभावना नहीं दिखती। लालू परिवार भी तेज प्रताप के इस्तीफे के पेशकश पर मौन है। माना जा रहा है कि इस्‍तीफे की पेशकश तेज प्रताप की पार्टी व परिवार में दबाव की राजनीति है।

ऐसे में आश्‍चर्य नहीं कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हस्‍तक्षेप से आरजेडी व लालू परिवार का यह ताजा विवाद हर बार की तरह एक बार फिर ठंडे बस्‍ते में चला जाए।