BIHAR POLITICS: इतने घोटाले किए कि मजबूरी में हटाए गए रूडी, BJP सांसद पर पप्‍पू यादव की पार्टी का जोरदार हमला

 BIHAR POLITICS: पटना, राज्य ब्यूरो। सारण से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के बीच एंबुलेंस मामले को लेकर विवाद अब निजी तौर पर पहुंच गया है. पप्पू यादव ने भाजपा सांसद के कार्यालय में 30 से अधिक सरकारी एंबुलेंस को बेकार खड़ी रखने और उन पर बालू ढोने पर सवाल उठाया था. इसके बाद रूडी ने मंगलवार को वीडियो जारी कर पप्पू यादव को अपराधी बताया, वहीं पप्पू यादव की पार्टी जाप ने भी पलटवार किया है. जाप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रूडी केंद्र में मंत्री रहते हुए केवल घोटालों और घोटालों में शामिल थे। उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें कैबिनेट से क्यों हटाया गया।

ये भी:-प्रेमी जोड़े ने मांगी सुरक्षा, हाईकोर्ट ने कहा- लिव इन रिलेशनशिप नैतिक और सामाजिक रूप से अस्वीकार्य ।

कई गंभीर आरोपों के बाद मंत्री पद से हटाया गया

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जनता जानना चाहती है कि भाजपा सरकार में मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी को पद से क्यों हटाया गया. कुशवाहा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि राजीव प्रताप रूडी पर कई गंभीर आरोपों के बाद उन्हें जबरन पद से हटाना पड़ा. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई घोटाले किए थे।

अगर आरोप गंभीर होते तो पप्पू यादव चुनाव नहीं लड़ पाते

पप्पू यादव पर रूडी के हमले के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पप्पू यादव पर गंभीर आरोप होते, जो उन्हें संसद में बैठने के लिए कहते, तो चुनाव नहीं लड़ा जाता। पप्पू यादव पर कोई आरोप नहीं अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया, लेकिन रूडी ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने रूडी के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि रूडी पर जल्द ही किसी के द्वारा मानहानि का आरोप लगाया जाएगा.

ये भी:-हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मदद, नीतीश कुमार ने जनता के लिए ऑडियो संदेश जारी किया

रूडी की गिरफ्तारी और पप्पू यादव की रिहाई के लिए चलेगा अभियान

इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता विनय चौबे ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी और पप्पू यादव की रिहाई के लिए देश भर के सामाजिक कार्यकर्ता पटना में लामबंद और आंदोलन करेंगे. इस पूरे प्रकरण के विरोध में जाप के कुछ कार्यकर्ताओं ने अंतिम दिनों में मुंडन कराया था।

ये भी:-डॉक्टरों से सोनू सूद का सवाल- क्या लोगों की जान बचाने के लिए और कोई दवा नहीं है..?