Bihar Politics: बीजेपी ने कसा तंज, राजद नेताओं के बीच ग्रुप-ग्रुप खेल रहे तेजस्वी-तेजप्रताप

Bihar Politics: भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ग्रुप-ग्रुप का खेलकर पार्टी के नेताओं को बेवकूफ बना रहे हैं।

उन्होंने रविवार को कहा कि लालू चाचा-राबड़ी चाची के शासनकाल में राजद नेताओं, समर्थकों एवं आम लोगों का शोषण और दोहन करने के लिए साधु गुट- सुभाष गुट बना हुआ था। उसी तर्ज पर दोनों भाई तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी राजद के नेताओं- समर्थकों के बीच ग्रुप- ग्रुप का खेल रचके पारिवारिक हित साधने में लगे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि स्क्रिप्ट पुराना है। बिहार की जनता और राजनीतिक तौर पर ठगे जा रहे राजद नेताओं को बेवकूफ बनाना अब बंद भी करो। हकीकत में सब एक हो, मिले हुए हो भाई।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बिहार में बिजली संकट के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में बिजली दर देश में सबसे अधिक है। इसके बावजूद आने वाले दिनों में राज्य में बिजली संकट गहराएगा। कहा कि इसके लिए पूरी तरह राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। आरोप लगाया है कि डबल इंजन की सरकार कांटी और बरौनी के बिजलीघर भी बंद कर रही है। इस सरकार से बिहार को ट्रिपल नुकसान हो रहा है और हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है।

उन्होंने यह भी कहा है कि श्रीनगर में आतंकियों की गोली के शिकार बिहार के वीरेन्द्र पासवान के पार्थिव शरीर को उनके परिजन भागलपुर लाने में अक्षम थे। प्रशासन ने वहीं अंतिम संस्कार कर दिया। डबल इंजन सरकार ने उनका शव बिहार लाने में कोई मदद नहीं की। उसने इस मामले में संवेदनहीनता व अमानवता का परिचय दिया।