स्टेट ब्यूरो, पटना । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी ने शनिवार को प्रयागराज में कई बैठकें की. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि मुकेश साहनी ने वीर एकलव्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. प्रयागराज में विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया
इस दौरान मुकेश साहनी ने कहा कि हम सबका लक्ष्य एक ही है, उत्तर प्रदेश की राजनीति में निषाद समुदाय की भागीदारी और आरक्षण देना. उन्होंने समाज से अपील की है कि दिल्ली में निषाद समुदाय को अपनी ताकत दिखानी होगी. इसका रूट उत्तर प्रदेश से होते हुए ही दिल्ली पहुंचता है। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी. अगर आरक्षण नहीं है तो गठबंधन नहीं है, निषाद समाज को किसी की जरूरत नहीं है और न ही हमें किसी से कोई समझौता करना है. कहा, वीआईपी उत्तर प्रदेश की 165 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और दिल्ली और बंगाल की तरह निषादों को भी आरक्षण देंगे. साहनी ने प्रयागराज में कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मजबूत हैं. साहनी ने इस बात से इनकार किया कि उनका भाजपा के साथ कोई समझौता है। साहनी ने कहा कि यूपी में चार पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं हो सकता. यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी से बातचीत चल रही है.