बिहार पंचायत चुनाव Live: गांव की सरकार चुनने को आज 37 जिलों में पड़ रहे वोट, बूथों पर जुटने लगे लोग

बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों के 903 पंचायतों में आज मतदान हो रहा है। इसमें पटना के तीन प्रखंड भी शामिल हैं। मतदान सुबह सात से शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करने के लिए बूथों पर लोग जुटने लगे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण के मतदान को लेकर 12,786 मतदान केंद्र बनाए गए है। सभी बूथों पर मानक के अनुसार सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही चिह्नित मतदान केंद्रों से लाइव वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण में 72 लाख 85 हजार 589 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 38 लाख 34 हजार पुरुष एवं 34 लाख 50 हजार 436 महिला मतदाता और 272 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस चरण में 1 लाख 807 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 47,170 पुरुष और 53,637 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में कुल 27 हजार 730 सीटों के लिए चुनाव होगा। सातवें चरण के चुनाव क्षेत्रों में 3389 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है। आयोग ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 18003457243 जारी किया है।

लाइव अपडेट्स-

-कड़ी सुरक्षा के बीच फारबिसगंज प्रखंड के 31 पंचायतों के 454 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। हर बूथ पर महिलाओं की अच्‍छी-खासी तादाद नज़र आ रही है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

-पटना जिले में फुलवारीशरीफ, दनियावां और पटना सदर प्रखंड में आज चुनाव हो रहा है। तीनों प्रखंडों में 2846 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है।

-फुलवारीशरीफ में 252, दनियावां में 95 तथा पटना सदर प्रखंड में 113 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहा है। फुलवारीशरीफ में 1432, दनियावां में 650 तथा पटना सदर में 764 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। फुलवारीशरीफ प्रखंड में 17 पंचायतें हैं।

-हर पंचायत को सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में दो पदाधिकारि‍यों की तैनाती की गई है। पटना सदर प्रखंड में 7 पंचायत है। दनियावां प्रखंड में 6 पंचायत तथा 90 वार्ड हैं।

Source-hindustan