Bihar Panchayat Election2021: दो से ज्यादा बच्चे वाले नहीं लड़ सकते चुनाव, जानिए क्या है इस वायरल खबर का सच

Bihar Panchayat Election:बिहार में 2.50 लाख पदों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारी के बीच कई प्रकार के अफवाह भी जोरों पर है. ‘दो बच्चों वाला’ अफवाह सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में फैला हुआ है. चुनाव को लेकर मानक तय कर दिए गए हैं, साथ ही गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है, उसके बाद भी कई लोग उहापोह की स्थिति में बने हैं. इसमें से एक ये है कि दो से अधिक संतान वाले पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं या नहीं?IMG 20210228 112146 resize 66

तो बता दें कि पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए तय योग्यता में बच्चों की संख्या तय नहीं की गई है. बिहार पंचायतीराज अधिनियम, 2006 में पंचायत चुनाव में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए निर्धारित योग्यता में बच्चों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है. फिर भी अफवाह फैल गई है कि दो से अधिक संतान वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

ये मामला तब सामने आया जब राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनने के इच्छुक नागिरकों द्वारा लगातार फोन कर ये सवाल पूछा गया. करीब 200 फोन रोजोना केवल दो बच्चों वाला’ सवाल से ही जुड़ा है.इससे आयोग भी हैरान है.

प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क नहीं होगा वापस

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही सभी छह पदों के लिए प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो जायेगा. पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़नेवाले प्रतिनिधियों को नामांकन पत्र के साथ जमा की गयी नामांकन शुल्क की राशि जमा कराने के बाद वापस नहीं की जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने के लिए हर पद के प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क की राशि का निर्धारण कर दिया गया है.

Also read-Bihar Panchayat Election2021: बीजेपी ने जिला पार्षद उतारने का किया फैसला,प्रदेश कमेटी लगाएगी मुहर

इसमें ग्राम कचहरी पंच और पंचायत सदस्य के दो पदों के प्रत्याशी का नामांकन शुल्क 250 रुपये (महिला प्रत्याशी, एससी,एसटी व पिछड़े वर्गों के प्रत्याशी का 125 रुपये), ग्राम पंचायत मुखिया, कचहरी सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के तीन पदों के प्रत्याशी को 1000 रुपये (महिला प्रत्याशी, एससी,एसटी व पिछड़े वर्गों के प्रत्याशी का 500 रुपये) और जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क 2000 रुपये (महिला प्रत्याशी, एससी,एसटी व पिछड़े वर्गों के प्रत्याशी का 1000 रुपये) निर्धारित किया गया है.

Source-prabhat khaba