Bihar Panchayat Election 2021: प्रत्याशी आनलाइन भी जमा कर सकते हैं नामांकन, यह है प्रक्रिया

मुंगेर। Bihar Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव में सभी पदों के लिए प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन आनलाइन भी कर सकेंगे। सभी पदों के प्रत्याशियों को नामांकन शुल्क जमा करने के लिए यह सुविधा मिलेगी। कोरोना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में मुखिया वार्ड सदस्य सरपंच पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशियों को आनलाइन नामांकन की सुविधा दी है। निर्वाची पदाधिकारी के पास उपस्थित होकर आनलाइन किये गए नामांकन पत्र की प्रति और नाजिरी रसीद की पर्ची जमा कर सकते हैं। एक प्रत्याशी दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल करेगा। इसमें एक सेट में ही नामांकन जमा करना होगा। दूसरे सेट में नामाकंन शुल्क की छाया प्रति जमा करानी होगी। पंचायत आम चुनाव में किसी भी पद पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को नामांकन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

  • पद का नाम ——— अनारक्षित कोटा———-आरक्षित कोटा
  • पंचायत सदस्य———250 रुपये ———125 रुपये
  • कचहरी पंच————– 250 रुपये ————125 रुपये
  • मुखिया पद —————1000 रुपये—————-500 रुपये
  • सरपंच पद ————-1000 रुपये —————500 रुपये
  • पंचायत समिति सदस्य ———-1000 रुपये———–500 रुपये
  • जिला परिषद सदस्य ——2000 रुपये ———1000 रुपये

कोई बटन दबाने तो कोई मुहर लगाने का कर रहे जागरूक

ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच पद को छोड़कर शेष चार पदों मुखिया जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार मतदाताओं को यह भी समझाने में जुटे हैं कि इस बार ईवीएम का बटन दबाना है, जबकि ग्राम कचहरी पदों पर चुनाव लडऩे वाले संभावित प्रत्याशी नाम के सामने मुहर लगाने के लिए बुजुर्ग मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। युवाओं के प्रति दोस्ताना अंदाज करने का फार्मूला हर कोई अपना रहे हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मतदाताओं को दिखा रहे हैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं । टेटिया बंबर प्रखंड में 29 सितंबर को दूसरे चरण में मतदान है। प्रत्याशी नामांकन करने के पहले ही जिला परिषद सदस्य मुखिया पंचायत समिति सदस्य सरपंच पंच एवं वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार पंचायत के गांव-गांव जाकर मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं । युवा वोटर राजीव कुमार, सोनू कुमार, ईश्वर सिंह, बालेश्वर सिंह ने बताया कि चुनाव नजदीक आने के बाद ही योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे।