BIHAR PANCHAYAT CHUNAV: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश में नई मांओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बिहार भी इससे अछूता नहीं है, यहां इस वायरस ने काफी तबाही मचा रखी है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कोरोना के कारण पंचायत चुनाव स्थगित होने के कारण सरकार से पंचायती प्रतिनिधियों का कार्यकाल आगामी चुनाव तक बढ़ाने की मांग की है.
राजद नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार की ओर से मांग है कि कोरोना महामारी के आलोक में पंचायत चुनाव स्थगित होने के कारण त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों का कार्यकाल अगले चुनाव तक बढ़ाया जाए ताकि ताकि पंचायत स्तर पर कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ विकास भी हो सके।” कार्यों के बेहतर समन्वय से इसे क्रियान्वित किया जा सकता है।
Also read:-किताब पकड़कर बहुत रोया बच्चा, टीचर से बोला- पढ़-पढ़ कर दिमाग खराब हो गया..!
विपक्ष के नेता ने सरकार से कहा है कि अगर पंचायत प्रतिनिधियों की जगह प्रशासनिक अधिकारी पंचायतों की कमान संभालेंगे तो इससे भ्रष्टाचार और तानाशाही बढ़ेगी. उन्होंने कहा, ‘पंचायत लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है। निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के स्थान पर यदि प्रशासनिक अधिकारी पंचायतों की कमान संभालेंगे तो इससे भ्रष्टाचार और तानाशाही बढ़ेगी। अब ग्राम स्तर पर सरकारी अधिकारी फाइल देखने लगे तो गरीबों की नहीं सुनी जाएगी। लोकतंत्र के लिए चुने हुए लोग आवश्यक हैं। ‘
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. बिहार के पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो रहा है. माना जा रहा है कि इस स्थिति में पंचायती राज विभाग अध्यादेश ला सकता है.