Bihar Panchayat Chunav: मधुबनी के बाबूबरही व अंधराठाढ़ी में कल होगा मतदान, जान‍िए क्‍या है तैयारी

मधुबनी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में नगर भवन में पंचायत आम चुनाव के छठे चरण के लिए प्रतिनियुक्त सभी जोनल व सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। छठे चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों बाबूबरही एवं अंधराठाढी में तीन नवंबर को मतदान कराया जाएगा। बाबूबरही के कुल 20 पंचायतों के लिए 278 बूथ एवं अंधराठाढी के 18 पंचायतों के लिए 252 बूथ बनाए गए हैं।

बाबूबरही में जिला परिषद सदस्य के 3 पद, पंचायत समिति सदस्य के 27 पद, मुखिया व सरपंच के 20- 20 पद, वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच के 274-274 पद के लिए मतदान कराया जाएगा। वहीं अंधराठाढी में जिला परिषद सदस्य के 3 पद, पंचायत समिति सदस्य के 24पद, मुखिया व सरपंच के18-18 पद, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के 288-288 पद के लिए मतदान कराया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी जोनल व सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर ससमय मतदान प्रारंभ हो इसके लिए बूथों पर समय से ईवीएम पंहुचना सुनिश्चित करें। मतदान की पूरी प्रक्रिया के दौरान कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखना सुनिश्चित करें। मोबाइल हमेशा स्विच ऑन रखें। किसी भी स्थिति में बूथों के 200 मीटर परिधि में भीड़ एकत्रित होने नहीं देना है। मतदान निश्चित रूप से निर्धारित समय सुबह सात बजे से शुरू हो जाना चाहिए। मतदान समाप्ति के लिए शाम पांच बजे का समय निर्धारित किया गया है। यदि किसी मतदान केंद्र पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की भीड़ रहती है तो इसकी सूचना अविलंब कंट्रोल रूम को दें। यदि किसी भी मतदान केंद्र पर शाम पांच बजे भी मतदाता कतार में खड़े हैं, तो सबसे पिछले व्यक्ति से एक की संख्या से पर्ची वितरित किया जाए। इसके बाद आने वाले किसी भी व्यक्ति को मतदान में भाग लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। डीएम ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक अधिकारियों की पुख्ता तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने कहा कि सभी चिन्हित एवं संवेदनशील बूथों पर विशेष सावधानी बरती जाए। किसी भी बूथ पर यदि किसी गड़बड़ी की आशंका हो तो तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना दी जाय, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, डीडीसी विशाल राज, जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सहित जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे।