Bihar Panchayat Chunav Live: शराब पीकर वोट देने पहुंचा मतदाता धराया, यहां पर टार्च की रोशनी में हो रहा मतदान

Bihar Panchayat Chunav 4th. Phase Voting Live Update: बिहार में आज 20 अक्टूबर दिन बुधवार को चौथे चरण के मतदान शुरू हो गया है. जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के पदों के लिए मतदान सुबह सात से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक चलेगा.

टार्च के रोशनी में कराया जा रहा मतदान

पटना के बिहटा प्रखंड में देकुली मतदान केंद्र पर एक वोटर शराब पीकर मतदान करने पहुंच गया. नशे में बिहटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी मतदाता की पहचान देवकुली निवासी सुजीत कुमार के रूप में की जा रही है. वहीं, छपरा के मशरख प्रखंड के दुगौली गांव के दुमदुमा के बूथ पर रोशनी की व्‍यवस्‍था नहीं है. लगातार हो रही बारिश के कारण अधेरा है. इस कारण वहां टार्च क रोशनी में मतदान कराया जा रहा है. वैशाली के लालगंज प्रखंड में बारिश के बीच मतदान चल रहा है. गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के भगवानपुर मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी होने की सूचना मिल रही है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

किशनगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीपुर बूथ संख्या 22 व प्राथमिक विद्यालय टेंगरमारी बूथ संख्या 14 में मतदाताओं की भारी भीड़ है. स्कूल परिसर में बारिश का पानी भरा हुआ है. बतादें कि बारिश मंगलवार की शाम से ही लगातार हो रही है, जिससे मतदाताओं को बारिश की बूंदें ने मतदान केंद्र तक पहुंचने पर बाधा उत्पन्न कर दिया.

बिहटा में अभी तक 22 प्रतिशत हो चुका है मतदान

बिहार के सभी जिलों में कहीं कम तो कहीं तेज बारिश हो रही है. इसी बीच पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान कराया जा रहा है. बारिश के बीच भी मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. बिहटा में अभी तक 22 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं, वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगभग सभी मतदान केंद्रों पर लगी है.

किशनगंज में भारी बारिश के बीच मतदान जारी

किशनगंज में भारी बारिश के बीच चौथे चरण के पंचायत चुनाव जारी है. वहीं, किशनगंज जिले में पहले चरण में सदर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार की सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. तीन घंटे में 14 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है।

Source-prabhat khabar