Bihar Panchayat Chunav 2021: 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक होगा पंचायत चुनाव, भभुआ में 2563 लाइसेंसधारियों के शस्त्रों का सत्यापन 21 तक

भभुआ, जागरण संवाददाता। बिहार में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव की तिथि तय हो गई है। राज्‍य चुनाव आयोग के प्रस्‍ताव पर मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी गई है। पंचायत चुनाव 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक 11 चरणों में कराया जाना है। 24 अगस्‍त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर भभुआ में शस्त्र लाइसेंसधारियों के शस्त्रों के सत्यापन का कार्य भी शुरू हो चुका है। जिले के विभिन्न थानों में बीते 16 अगस्त से ही शस्त्रों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 2563 शस्त्र लाइसेंसधारी हैं। शस्त्रों के सत्यापन के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।

 इन तिथियों को होंगे चुनाव

11 चरणों में होनेवाले चुनाव में पहले दिन 24 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। उसके बाद 29 सितंबर, अक्‍टूबर माह में 8, 20 और 24 तारीख को वोट पडे़ंगे। नवंबर में 3, 15,24 और 29 तारीख को वोट डाले जाएंगे। दिसंबर में 8 और 12 दिसंबर को वोट पड़ेंगे। चुनाव पहले दक्षिण बिहार के जिलों में होगा। बाद में बाढ़ प्रभावित जिलों में चुनाव कराए जाएंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

21 अगस्‍त तक होगा सत्‍यापन

मिली जानकारी के अनुसार भभुआ थाना भवन में बीडीओ भभुआ, भगवानपुर में सीओ, चैनपुर में सीओ, सोनहन में सीओ भभुआ, करमचट थाना में सीओ रामपुर, बेलांव में बीडीओ रामपुर, कुदरा में सीओ कुदरा, दुर्गावती में सीओ दुर्गावती, मोहनियां में सीओ मोहनियां, रामगढ़ में बीडीओ रामगढ़, कुछिला थाना में सीओ रामगढ़, नुआंव थाना में बीडीओ नुआंव, कुढऩी थाना में सीओ नुआंव व अधौरा थाना में अधौरा के सीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा 21 अगस्त तक थानों में उपस्थित रह कर शस्त्रों के सत्यापन का कार्य किया जाएगा। वहीं सभी दंडाधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि उक्त अवधि में किए गए शस्त्रों के भौतिक सत्यापन से संबंधित संयुक्त प्रतिवेदन 23 अगस्त तक जिला सामान्य शाखा में भेजना सुनिश्चित करेंगे।

थानावार शस्त्र लाइसेंसधारियों की संख्या –

भभुआ – 459

भगवानपुर – 133

चांद – 219

चैनपुर – 209

अधौरा – 181

बेलांव – 54

सोनहन – 136

करमचट – 41

मोहनियां – 301

कुदरा – 299

दुर्गावती – 131

रामगढ़ – 252

नुआंव – 44

कुढऩी – 51

कुछ़लिा – 53