बिहार पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। साथ ही अधिसूचना जारी होने को लेकर जिन प्रत्याशियों को डर सता रहा था वह भी दूर हो गया है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ प्रखंड से लेकर पंचायतों में हलचल बढ़ गई है। एक ओर जहां प्रशासन नामांकन सहित चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। वहीं प्रत्याशी भी नामांकन में दमखम दिखाने की तैयारी में लग गए हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के नामांकन को सरल बनाने की व्यवस्था की है। इसबार के पंचायत चुनाव में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी गई है। बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन भी नामांकन पत्र भर सकते है। लेकिन ऑनलाइन नामांकन प्रिंट आउट के साथ निर्वाची पदाधिकारी के यहां सशरीर उपस्थित होना पड़ेगा।
नामांकन के लिए बनेगा काउंटर
पंचायत चुनाव नामांकन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रखंड प्रशासन तैयारियों को अंतिमरुप देने में जुट गया है। नामांकन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो,इसके लिए प्रखंड प्रशासन हर बिंदुओं पर विशेष ध्यान रख रहा है। बीडीओ ने बताया कि मुखिया,सरपंच और बीडीसी के लिए एक-एक काउंटर होगा। जिस पर एआरओ मौजूद रहेगे। वहीं वार्ड सदस्य के लिए चार और पंच पद के नामांकन के लिए दो काउंटर होगा।
काम करने लगा कोषांग
पंचायत चुनाव को लेकर गठित कोषांग अब काम करना शुरु कर दिया है।कोषांगों की अलग-अलग जिम्मेदारी अधिकारियों व कर्मचारियों को सौपी गयी है। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पंचायतों में प्रत्याशियों की भागदौड़ शुरु हो गयी है।पूर्व मुखिया और निवर्तमान मुखिया नामांकन में अपना शक्ति प्रर्दशन करने की तैयारी में लग गये है। एक मुखिया प्रत्याशी का कहना है कि नामांकन की भीड से ही वोटरों की गोलबंदी होती है।इधर पंचायतो में वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।सात निश्चय की योजनाओं में वार्ड सदस्यों की भागीदारी होने से इस पद के प्रति आकर्षण बढ़ा है।
Source-hindustan