Bihar Niyojit Teacher: कोरोना काल में शिक्षकों पर बढ़ा मानसिक दबाव, 1326 की नौकरी पर लटकी तलवार…

बक्सर जिले के 1326 नियोजित शिक्षकों का फोल्डर अपलोड नहीं दिखाए जाने और वरीय पदाधिकारियों द्वारा भी सूची जारी किए जाने से शिक्षकों में बेचैनी बढ़ गई है। शिक्षकों का कहना है कि प्रमाण पत्रों के कागजात फोल्डर फाइल में प्रखंड कार्यालयों में जमा कर दिए थे। बावजूद जिला से जारी सूची में फोल्डर नहीं जमा करने में नाम शामिल कर दिया गया है। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बक्सर के कार्यालय से पत्र जारी कर शीघ्र एनआईसी की वेबसाइट पर लोड करने का सभी नियोजन इकाई को आदेशित किया गया है। इस बात को लेकर संघ शिक्षकों के पक्ष में आकर खड़ा हो गया है।

दस प्रखंडों का नहीं जमा है प्रमाण पत्र फोल्डर
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना बक्सर ने जिला सूचना एवं प्रद्योगिक पदाधिकारी को पत्र जारी कर मांग किया है कि 11 प्रखंडों में से 10 प्रखंडों के शिक्षकों का प्रमाण पत्र प्रखंडवार निगरानी विभाग की जांच के लिए भेजा जाना था, जो फोल्डर फाइल अभी तक विभाग की वेबसाइट पर लोड नहीं हो पाया है। पत्र के साथ सूची की कॉपी भी भेजी गई है, जिसे लोड करना है। जारी सूची में बक्सर, चौसा, राजपुर, इटाढ़ी, नावानगर, डुमरांव, केसठ, चक्की, ब्रह्मपुर एंव सिमरी का नाम शामिल है। चौंगाई एक ऐसा प्रखंड है, जिसका पूरा फोल्डर जमा दिखा रहा है।

संघ ने उठाई आवाज
संघ ने इस पर आवाज उठाते हुए कहा है कि इसमें शिक्षकों का कोई दोष नहीं है। जब उन्होंने अपने प्रमाण पत्र की फोल्डर फाइल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर दी है तो फिर क्यों नहीं फोल्डर फाइल अपलोड दिख रही है। शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे शिक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो जाए। शिक्षक नेता अमितेश कुमार, जयप्रकाश शर्मा, धनजी सिंह, जनार्दन सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने अधिकारियों से अपील की है कि शिक्षकों के बीच बनी भ्रांतियों को अति शीघ्र दूर किया जाए। संघ का कहना है कि इस कोरोना काल में शिक्षकों पर मानसिक दबाव बढ़ सकता है। 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Source-hindustan