Bihar News: इन जिलों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर, 24 घंटे ड्रोन से होगी शराबियों की निगरानी; चलेगा सर्च एंड अरेस्ट ऑपरेशन

होली को देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में 24 घंटे ड्रोन से शराबियों की निगरानी होगी। रात के समय भी इन जगहों पर ड्रोन टोह लेंगे। उत्पाद विभाग ने विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

तीनों जिलों में अवर निरीक्षक और निरीक्षक समेत मद्य निषेध विभाग के 21 अफसरों की तैनाती की गई है। इनमें मुजफ्फरपुर में 10, पटना में सात और वैशाली में चार अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

ये सभी पदाधिकारी व कर्मी 23 मार्च तक इन जिलों में प्रतिनियुक्त रहेंगे। पटना, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले को शराबबंदी को लेकर ज्यादा संवेदनशील माना गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी छापेमारी व गिरफ्तारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

उत्पाद विभाग के उपायुक्त कृष्णा कुमार ने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के उत्पाद अधिकारियों को ऐसे इलाकों को चिन्हित करने को कहा गया है, जहां शराब के अवैध कारोबार के मामले लगातार पकड़े जा रहे हैं। शराब के लिए बदनाम इन इलाकों के ऊपर खास तौर पर दिन-रात ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी।

Source-hindustan