Bihar News:जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश से मिले तेजस्‍वी, बोले- पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांगेंगे मुख्‍यमंत्री

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव जाति आधारित जनगणना पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने विधानसभा पहुंचे। मुलाकात के बाद तेजस्‍वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाति आधारित जनगणना के विषय पर बातचीत हुई। इस तरह की जनगणना हो जाने से लोगों के जनकल्याण के लिए बजट में प्रावधान रखे जा सकेंगे। ये जानकारी ना केवल सरकारों को बल्कि लोगों को भी होनी चाहिए कि आखिर उनकी जाति की कितनी आबादी है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें भरोसा दिया है कि वे पीएम मोदी से इस मुद्दे पर मिलने का समय मांगेंगे।

गौरतलब है कि सीएम नीतीश आज शाम दिल्‍ली रवाना हो रहे हैं। इसके पहले तेजस्वी यादव जातीय जनगणना करवाए जाने की मांग पर उनसे समय मांगा था। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे दोनों की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में तेजस्वी के साथ कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और लेफ्ट के नेता भी साथ रहे। मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से एक बार फिर मांग की कि बिहार में राज्‍य सरकार के खर्च पर जातीय जनगणना कराई जाए। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना कराने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल बनाएं।

मुलाकात के बाद विधानसभा के बाहर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए तेजस्‍वी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया है कि वह इस मुद्दे पर पीएम मोदी से मिलने का समय मांगेंगे। उन्‍होंने कहा कि जातीय जनगणना आज समय की मांग है। इससे समाज के सभी वर्गों का फायदा होगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Source-hindustan