पटना. पटना जिले में शराब के खिलाफ सख्ती और बढ़ेगी. शराब के धंधे से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज होगी. वहीं होटल-बैंक्वेट हॉल की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त एवं आइजी, पटना ने शराबबंदी कानून की मॉनीटरिंग के लिए डीएम, एसएसपी, एसपी एवं अन्य उच्चाधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में कहा गया कि शराबबंदी के बाद से जिले में सख्ती बरती जा रही है.
इसी का नतीजा है कि पटना जिले के 70 हजार से ज्यादा लोग जेल जा चुके हैं. जिले में अब तक 140,477 छापेमारी कर 51292 केस दर्ज किये गये हैं. कुल 70384 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 1392074.023 लीटर शराब की जब्ती हो चुकी है. बैठक में आयुक्त ने कहा शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराने के लिए होटल, बैंक्वेट हॉल पर कड़ी नजर रखी जाये. होटल का कमरा अथवा बैंक्वेट हॉल के आवंटन के पूर्व कस्टमर से घोषणा पत्र लेना आवश्यक होगा.
होटल, बैंक्वेट हॉल के मालिक को सीसीटीवी लगाना जरूरी है. शिकायत मिलने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जायेगी तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी. आयुक्त ने कहा कि अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र के होटल एवं बैंक्विट हॉल की गतिविधियों पर एसडीओ एवं एसडीपीओ विशेष नजर रखेंगे.
आयुक्त ने शराब के अवैध धंधों- उत्पादन, भंडारण ,बिक्री ,सेवन आदि कार्य में संलिप्त व्यक्ति और कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज करने तथा दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पटना जिले में शराबबंदी कानून एवं नयी उत्पाद नीति के कार्यान्वयन के लिए छापेमारी अभियान में तेजी आयी है. दिसंबर माह में 1819 छापेमारी की गयी है जिसमें 445 मामले दर्ज कर 504 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है .
Source-prabhat khabar