Bihar News: भादो माह में त्‍योहारों की रहेगी धूम, मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी से लेकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

पटना। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह का समापन रक्षाबंधन पर्व के साथ हो गया। 23 अगस्त से शुरू हुआ भादो 20 सितंबर को समाप्त होगा। इस माह में गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी से लेकर हरितालिका तीज, एकादशी आदि प्रमुख पर्व त्योहार पड़ेंगे। 25 अगस्त बुधवार को कजरी तीज और गणेश चतुर्थी का व्रत है। गणेश चतुर्थी पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा करने का विशेष महत्व है। बता दें कि अभी मांगलिक कार्यों की तिथि नहीं है। लेकिन पर्व-त्‍योहार की धूम मचने वाली है।

30 को मनाई जाएगी श्रकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 

28 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम की पूजा अर्चना की जाएगी। जिसे हलष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। दो सितंबर को जया एकादशी जिसे अजा एकादशी के रूप में भी जाना जाता है। भाद्रपद अमावस्या छह सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर दान-पुण्य करने की परंपरा है। नौ सितंबर को हरितालिका तीज का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए उपवास रख भगवान विष्णु, भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। वहीं गणपति उत्सव 10 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक चलेगा। वहीं अनंत चतुर्दशी का व्रत 19 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है। 20 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा के साथ भादो माह का भी समापन हो जाएगा। इसके बाद श्राद्ध पक्ष आरंभ हो जाएगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कोरोना के खतरे को देखते हुए संभव है कि गणेश उत्‍सव एवं कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी भी लोग घरो में ही मनाएं। प्रतिमा स्‍थापित करने पर रोक हो सकती है। हालांकि कल से नई गाइडलाइन में कई छूट मिलने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को उम्‍मीद है कि इस बार पिछले वर्ष की तरह उत्‍सव पर महामारी की छाया नहीं पड़ेगी।