Bihar News: डीएम ने जारी किये निर्देश, सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट देनेवालों पर नजर रखेगा आइटी सेल…

होली को लेकर अवैध शराब बनाने व पीने पीलाने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए शहर सहित जिले भर के 49 थानों में छापेमारी दल का गठन किया गया है. डीएम व एससपी के संयुक्त आदेश में 49 थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

जिले में होली व शब-ए-बरात को लेकर विधि व्यवस्था को सुचारु बनाने की कवायद शुरू की गयी है. जिला प्रशासन के अनुसार, होली त्योहार 17 से 19 मार्च तक मनाया जायेगा. वहीं, 19 मार्च को शब- ए-बरात मनाया जाना है. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाने के लिए 14 से 20 मार्च तक सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य की निगरानी की आवश्यकता को लेकर डीएम के निर्देश पर आइटी सेल का गठन किया गया है. चार सदस्यीय टीम में विभिन्न पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

आइटी सेल में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे विभिन्न वाट्सएप ग्रुप एवं अन्य सोशल नेटवर्क साइट से प्राप्त होने वाले आपत्तिजनक कंटेंट के संदर्भ में निगरानी रखेंगे. किसी प्रकार की आपत्तिजनक संदेश हो जो किसी धर्म विशेष को लक्ष्य कर उन्माद फैलाने।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

किसी वर्ग समुदाय विशेष की भावनाओं को उत्तेजित करने के उद्देश्य से व किसी प्रकार का अफवाह फैलाने की नीयत से प्रसारित किया जा रहा है तो वैसे कंटेंट को काउंटर करते हुए पाेस्ट करने वाले व्यक्ति का पता करेंगे. तथा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे.

आइटी सेल में शत्रुघ्न दुबे आईटी प्रबंधक 9098203550, श्रीकांत आईटी सहायक नगर गया 9199693934, आशीष कुमार आईटी सहायक 8092700430, मोहम्मद फिरोज खान 9852548311को दी गई है.

आईटी सेल को तकनीकी सहयोग करने के लिए तरुण कुमार अपर जिला सूचना विज्ञान प्राधिकारी एनआईसी 94710 2013 व शत्रुघ्न दुबे आईटी प्रबंधक को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि आईटी सेल में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ नियमित अनुश्रवण कर सोशल मीडिया पर नजर रखें. वहीं अफसरों को भी इसकी सूचना दें.