Bihar News: बिना परीक्षा में बैठे पास कर ली TET, ज्‍वाइनिंग करने पहुंचे तो पकड़े गए सभी छह फर्जी शिक्षक

इस बार की शिक्षक बहाली में विभाग की सक्रियता से फर्जी आवेदक विद्यालय पहुंचने से पहले ही पकड़ में आ गए हैं। डीईओ उपेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को बांका के छह चयनित फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर का आदेश जारी किया है। यह आदेश संबंधित प्रखंड और पंचायत नियोजन समिति को दिया है। यानी प्रखंड नियोजन समिति के सचिव पंचायती राज पदाधिकारी और पंचायत नियोजन समिति के सचिव पंचायत सेवक इसका केस दर्ज कराएंगे।

डीईओ ने नियोजन समिति को फर्जी शिक्षक के आवेदन से फोटो और पता मिलान पूरा कर केस दर्ज कराने का आदेश दिया है। इन सभी छह फर्जी शिक्षकों का नियोजन पत्र भी संबंधित नियोजन समिति के माध्यम से पिछले सप्ताह रोक लिया गया है। फर्जीवाड़ा करेन वाले इन लोगों को नौकरी तो नहीं ही मिली, अब फर्जीवाड़ा में जेल की हवा खानी पड़ेगी।

शिक्षक बहाली में इन सभी आवेदकों ने बिहार टीईटी का फर्जी प्रमाण पत्र लगा दिया था। असल में इन आवेदकों ने टीईटी की परीक्षा पास नहीं की थी। शिक्षक बनने के लिए इन्होंने स्केनिंग के माध्यम से अंक बढ़ाकर अपने को पास साबित कर आवेदन कर दिया। शिक्षकों का चयन पूरा होने के बाद स्थापना शाखा ने फुल्लीडुमर बीईओ को पटना भेजकर इन आवेदकों के समर्पित प्रमाण पत्र से मिलान कराया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इसमें छह चयनित शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी निकला। प्रमाण पत्र गलत साबित होने पर विभागीय आदेश पर पहले उनका नियुक्ति पत्र रोक दिया गया। इसके बाद डीईओ ने नियोजन समिति को उनके खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज कराने का आदेश दिया है।

किस नियोजन समिति में किस पर होगा केस :-

1. बाराहाट प्रखंड- मु.इस्माइल, पिता- मु. इमाम

2. बाराहाट प्रखंड- रंजीत कुमार, पिता- सुरेंद्र प्रसाद

3. बेलहर प्रखंड- फुल कुमार ङ्क्षसह, पिता- प्रताप नारायण ङ्क्षसह

4.बौंसी प्रखंड- सुप्रिया, पिता- सुरेंद्र कुमार यादव

5. धोरैया प्रखंड- अमरेंद्र कुमार, पिता गुलाबी पंडित

6. तेलिया पहाड़ पंचायत- भवेश दास, पिता- बिच्छो दास

फर्जी शिक्षकों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग स्कूल जाने से पहले ही चयनित शिक्षकों का प्रमाण पत्र जांच करा रही है। अभी छह शिक्षकों पर केस दर्ज कराया जा रहा है। कई और चयनित शिक्षकों में दूसरी गड़बड़ी है। उसकी जांच पूरी होने के बाद उस पर भी केस दर्ज कराया जाएगा। -उपेंद्र कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी