बिहार : हाईवोल्टेज ड्रामा, एक ही युवक को पति बता रही है दो महिला

MUZAFFARPUR : एक युवक ने पहली पत्नी के बावजूद दूसरी शादी रचा ली. दूसरी पत्नी को लेकर जब वह ननिहाल पहुंचा तो पहली पत्नी ने मायके वालों के सहयोग से उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पूरा मामला मोतीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 की है. इस मामले को  लेकर थाना परिसर में मंगलवार की देर शाम तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला. फिलहाल पुलिस ने युवक को हाजत में बंद कर दिया है. युवक आर्मी का जवान बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक देवरिया का रहने वाला है और वह मोतीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में अपने ननिहाल में रहता था. ननिहाल में ही प्रेम प्रसंग में एक युवती से उसने मंदिर में शादी रचा ली थी और दोनों ननिहाल में ही रहते थे. शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी आर्मी में नौकरी लग गई और वह पत्नी को मायके में छोड़कर ट्रेनिंग करने चला गया. इस बीच उसने नालंदा की एक लड़की से परिजनों की सहमति से दूसरी शादी रचा ली.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

दूसरी पत्नी से एक छोटा बच्चा भी हुआ. पहली पत्नी को शादी की बात तब लगी जब युवक दूसरी पत्नी को लेकर ननिहाल मोतीपुर पहुंचा. इसके बाद पहली पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर ननिहाल में युवक को पकड़ा और शादी का विरोध करते हुए बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.थाने में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. दोनों युवती युवक को अपना -अपना पति बता कर बैठी हुई थी. इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.