ब‍िहार मैट्र‍िक र‍िजल्‍ट आज 3:30 बजे जारी होगा, यहां दिए ब‍िहार बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट, पर देख सकते हैं सबसे पहले।

ब‍िहार मैट्र‍िक परीक्षा 2021 में शाम‍िल हुए करीब 17 लाख छात्र-छात्राओं के ल‍िए अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे आज (5 अप्रैल 2021) को दोपहर बाद 3:30 बजे घोषित किया जाएगा। बिहार बोर्ड ने सोमवार को रिजल्ट घोषित करने का ऐलान कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 05.04.2021 को 3:30PM पर करेंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।

टाॅपर्स वैर‍िफ‍िकेशन का काम पूरा करा ल‍िया गया*
गौरतलब है क‍ि 24 मार्च को मूल्‍यांकन का काम पूरा होने के बाद कंप्‍यूटर की मदद से मार्क्‍स फीड करने काम क‍िया गया। इसके बाद होली की छुट्टी और इंटरमीड‍िए परीक्षा की तुलना में अध‍िक परीक्षार्थी होने के कारण थोड़ा अध‍िक समय लगा। छुट्टी संपन्‍न होने के साथ ही टाॅपर्स वैर‍िफ‍िकेशन का काम पूरा करा ल‍िया गया। इस तरह बोर्ड अब पर‍िणाम जारी करने को पूरी तरह से तैयार है। परीक्षार्थी ब‍िहार बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट,में से क‍िसी एक पर,

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

उपलब्‍ध ल‍िंक को क्‍ल‍िक पर रोल कोड और रोल नंबर की मदद से पर‍िणाम देख सकते हैं। 👇👇👇

1= http://onlinebseb.in

2=http://bsebssresult.com

3=http://bsebinteredu.in

4=http://bsebssresult.com/bseb

5=http://biharboardonline.com

इस परीक्षा का आयोजन फरवरी में 17 से 24 के बीच क‍िया गया था। यूं तो इंटरमीड‍िएट परीक्षा का पर‍िणाम जारी होने के साथ ही इस पर‍िणाम का इंतजार परीक्षार्थी करने लगे थे। लेक‍िन, बोर्ड अध्‍यक्ष ने अप्रैल के पहले सप्‍ताह में इसके जारी होने के संकेत दे द‍िए थे। उसके अनुसार काम भी क‍िया गया। अब जब‍कि‍ पर‍िणाम जारी होने का समय करीब आ गया है परीक्षार्थी की धडकनें तेज हो गई हैं। वे खुद को संयत करने के ल‍िए तरह तरह के जतन कर रहे हैं।