बिहार में कांग्रेस (Congress) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को समर्थन देने के लिए तैयार है, लेकिन पार्टी ने समर्थन के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सामने विशेष शर्त रख दी है. कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा है कि यदि नीतीश कुमार विशेष दर्जे को लेकर पीएम के सामने आवाज बुलंद करते हैं तो कांग्रेस उन्हें सपोर्ट करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने ये घोषणा की है.
तारिक अनवर (Tarik Anwar) ने कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जब सीएम बने थे तो उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि बिहार को जबतक विशेष दर्जा नहीं मिलता बिहार का विकास संभव नहीं. इसके लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद हस्ताक्षर का कैंपेन भी चलाया था.
न्होंने कहा कि उस वक्त नीतीश कुमार (Nitish Kumar)की शिकायत थी कि केन्द्र में यूपीए की सरकार है इसलिए बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिला. अब केन्द्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. नीतीश कुमार को चाहिए कि अब पीएम मोदी (PM Modi)पर विशेष दर्जे के लिए दवाब बनाएं हम नीतीश कुमार का साथ देने के लिए तैयार हैं. पहले भी हमने सर्वसम्मति से बिहार को विशेष दर्जा देने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा था. एकबार फिर नीतीश कुमार इस मुहीम की शुरुआत करें.
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए तारिक अनवर (Tarik Anwar) ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन (Farmers Protest)को दबाने की कोशिश कर रही है. किसान वाजिब हक की लडाई लड़ रहे हैं. सरकार को तीनों किसान बिल (Farmers Law)वापस लेने ही पड़ेंगे.
बिहार में किसान आंदोलन (Farmers Protest) खड़ा नहीं होने पर तारिक अनवर ने कहा कि यहां कोई किसान संगठन नहीं होना एक बड़ी वजह है. एक वक्त था जब किसान आंदोलन (Farmers movement) की शुरुआत चंपारण से हुई थी, लेकिन हम उस आंदोलन को आगे नहीं बढ़ा पाए ये दुर्भाग्य है. हालांकि, अब हमारी कोशिश तेज होगी. एआईसीसी (AICC) की ओर से विशेष निर्देश पर हम गांव-गांव पद यात्रा करेंगे. किसानों को जागरूक करेंगे.
Source : Zee News