बिहार: बाजारों पर लगेंगे प्रतिबंध? आज धावा दल करेगा निरिक्षण, इन्हें मिल सकती है छूट

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन बुधवार को पाबंदी से संबंधित आदेश निर्गत करेगा। बुधवार को धावा दल पटना शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट देगा, उसके बाद पाबंदी से संबंधित आदेश दिया जाएगा।

भीड़भाड़ वाले इलाके में संक्रमण अधिक फैलने की आशंका है। इसीलिए ऐसे इलाकों पर अधिक पाबंदी की जाएगी। बाहर से आकर यहां कपड़े का बाजार लगाने वाले जैसे कश्मीरी मेला, लहासा मार्केट आदि को छूट दी जा सकती है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इसमें बाहर के और गरीब तबके के अधिक लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं।

IMG 20220105 115134पाबंदी लगा दिए जाने के बाद उनके समक्ष आर्थिक संकट हो सकता है। बुधवार को कपड़े के बाजार का धावा दल निरीक्षण करेगा तथा स्थिति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराएगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कपड़े की मार्केट को कोविड-19 के मानक के अनुसार ही संचालित करने का आदेश दिया जाएगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वर्तमान हालात में बाजार में भीड़ कम करने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन बाजार में दुकानों को अल्टरनेट करने से संबंधित अभी निर्णय नहीं लिया जाएगा। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वह बुधवार को अधिकारियों की टीम भेजकर शहर की स्थिति का जायजा ले लेंगे। उसके बाद स्थानीय तौर पर पाबंदी से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

Source-hindustan