Bihar Lockdown News Update: पटना।आगामी एक जून को बिहार में लॉकडाउन की मियाद खत्म हो रही है। आज , 29 मई को सरकार लॉकडाउन पर समीक्षा करेगी। सभी जिलों के डीएम से लॉकडाउन पर फीडबैक लिया जाएगा। पूछा जाएगा कि लॉकडाउन और बढ़ाया जाए या कुछ सख्ती के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इस बीच कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के साथ एक वर्चुअल संवाद आयोजित किया गया। मंत्री ने व्यवसायियों की समस्याओं को सुना और उस पर विचार करने का आश्वासन दिया। कैट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कोरोना काल में आ रही चुनौतियों की जानकारी दी। वर्चुअल संवाद में लाॅकडाउन की अवधि बढऩे पर व्यवसायियों को अधिक छूट दिए जाने की मांग उठी।
सीतामढ़ी जिले के अध्यक्ष राजेश कुमार सुंदरका ने मंत्री को सीतामढ़ी की समस्याओं से अवगत कराया। कैट बिहार की तरफ से चेयरमैन कमल नोपानी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश नंदन ने पटना सहित पूरे प्रदेश की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:-बिहार शिक्षक नियोजन: कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थियों को करना होगा नियुक्ति पत्र का इंतजार, जानिए वजह…!
शुरू हो सकती है अनलॉक की प्रक्रिया
बिहार में पांच मई से लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान कोविड केस की संख्या में काफी गिरावट आई है। वर्तमान में कोविड केस 2 प्रतिशत से भी कम रह गया है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश से 50 दिन बाद सबसे कम 1785 केस मिले थे। ऐसे में संभावना है कि अनलॉक की प्रक्रिया अब शुरू कर दी जाए। बता दें कि पहले लॉकडाउन की अवधि 15 मई को खत्म हो रही थी। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने लॉकडाउन की समीक्षा की, कहा था कि लॉकडाउन के परिणाम अच्छे मिले है। कोरोना वायरस संक्रमण केस में काफी कमी आई है। कुछ छूट के साथ दोबारा लॉकडाउन का विस्तार एक जून तक के लिए कर दिया गया था ।
यह भी पढ़ें:-अब बिहार में गिरफ्तारी से पहले दिया जाएगा नोटिस, जानिए क्या है नई गाइडलाइन
व्यवसायियों के लिए सरकार दे विशेष पैकेज
भोजपुर के अध्यक्ष प्रेम पंकज ने कहा कि हम व्यवसायियों द्वारा राज्य के करीब 30 से 40 प्रतिशत लोगों को रोजगार दिया गया है, इसलिए सरकार व्यवसायियों के बिजली के फिक्स चार्ज, इंश्योरेंस, बैंक का ब्याज माफ कर दे। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे व्यवसायी, दुकानदार, ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले एवं रोज कमाने-खाने वाले को सरकार विशेष पैकेज के तहत राशि देने की व्यवस्था कराए, ताकि लाॅकडाउन में हुई क्षति की भरपाई हो सके। बबल कश्यप ने कहा कि अगर सरकार एक जून से पुन: लाकडाउन बढ़ाती है तो उसमें व्यवसायियों को और अधिक छूट मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Black Fungus: मास्क लगाने के दौरान ना करें ये लापरवाही! कोरोना से बचाव के बदले ब्लैक फंगस को देता है आमंत्रण, जानें सलाह
मंत्री ने कहा कि मैं बहुत जल्द सीतामढ़ी का दौरा करूंगा और नदी, रेलवे ब्रिज, बाईपास, पार्क, उद्योग की समस्याओं पर चर्चा करूंगा। मैं 20 सूत्रीय कमेटी में व्यापारियों की भी भागीदारी सुनिश्चित करूंगा।