बिहार के सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल आज खत्म हो जायेगा…

मुख्य सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो जाएगा। उनकी एक साल की सेवा विस्तार की अवधि 28 फरवरी को समाप्त हो रही है।

IMG 20210228 071152 resize 83

एक मार्च से  बिहार के नए मुख्य सचिव काम शुरू कर देंगे। हालांकि नए मुख्य सचिव कौन होंगे इसकी अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को नए मुख्य सचिव के नाम के अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

Also read:-हाय रे महगाई..!घरेलू गैस सिलेंडर लेकर पटना की सड़कों पर उतरी महिलाएं, कहा- ‘देखो भाई उज्जवला का खेल, खा लिया गैस, खा लिया तेल’

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

गौरतलब हो कि दीपक कुमार वर्ष 1984 बैच के आईएएस हैं।

source:-hindustan