बिहार सरकार ने घर पर छापेमारी की, अब तक 48 लाख नकद और सोने के बिस्किट भी बरामद

स्टेट ब्यूरो, पटना : पटना के कंकरबाग और मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर के साथ छपरा के प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी रजनीश लाल के आवास पर निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की है। सर्विलांस ब्यूरो की नजर लाल पर पहले से ही थी। यह बताया गया कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार सूचना की सत्यता के बाद आज डीटीओ के पटना और  मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की गयी।

यह भी पढ़ें :Action In Nitish Government: तीन साल से एक ही स्थान पर बैठे कर्मचारियों का हुआ तबादला, डीएम ने जारी की सूची…

अब तक की छापेमारी में सर्विलांस ब्यूरो ने करीब 48 लाख रुपये नकद के साथ कुछ सोने-चांदी के बिस्कुट बरामद किए हैं। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के साथ डीटीओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसी साल मार्च में उन्हें मुजफ्फरपुर के साथ छपरा डीटीओ का प्रभार भी दिया गया था। सूत्रों की मानें तो डीटीओ के आवास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। ब्यूरो अधिकारियों ने रजनीश लाल से इस पिस्टल के लाइसेंस की मांग की है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join