बिहार विधान परिषद में बुधवार को प्रभारी मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि राज्य में गरीब एवं भूमिहीन सवर्णों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराए जाने को लेकर सर्वे का कार्य चल रहा है। इसे जल्द पूरा किया जाएगा।
मंत्री कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से ही इस प्रकार का प्रावधान है।
नीतीश सरकार ने पहले से ही राज्य में भूमिहीन गरीब सवर्णों को वास के लिए 3 डिसमिल जमीन देने का प्रावधान कर रखा है। इस समय राज्य में भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है।
वहीं, प्रेमचंद्र मिश्र के ध्यानाकर्षण के जवाब में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम के सौंदर्यीकरण और उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार काम कर रही है।
वर्ष 2019-20 में 9 करोड़ 16 लाख रुपए खर्च कर विद्युतीकरण, जनसुविधा का विकास, पेयजल की उपलब्धता, परिक्रमा पथ का निर्माण सहित अन्य कार्य कराए गए हैं। जल्द ही वे दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी का भ्रमण कर पर्यटक स्थलों की स्थिति का निरीक्षण करेंगे।