बिहार सरकार युवाओं को अब येसे देगी नौकरी की जानकारी, जानिये कहां कराना होगा निबंधन

टना. श्रम संसाधन विभाग युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए मार्च में राज्य स्तरीय पोर्टल शुरू करेगा, जहां इन्हें रोजगार संबंधी सभी जानकारियां हर दिन आसानी से मिल पायेंगी.

पोर्टल पर बिहार के अलावा देश के अन्य राज्यों में सरकारी और निजी संस्थानों से निकलने वाली नौकरियों के बारे में जानकारी दी जायेगी. यह बिल्कुल मुफ्त होगी.

इसे भी देखे Bihar Breaking:-बिहार कैबिनेट विस्तार में पीएम मोदी और अमित शाह की मुहर का इंतजार ,इस दिन होगा बिहार कैबिनेट विस्तार.।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

युवाओं को इसके लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना होगा,जहां से उन्हें रोजगार संबंधी अलर्ट भी एसएमएस के माध्यम से भेजा जायेगा, ताकि युवाओं को विभाग के माध्यम से लगाये जाने वाले रोजगार मेले की जानकारी नियमित मोबाइल पर अपडेट आती रहेगी.

एनआइसी के सहयोग से बनाया गया पोर्टल: विभाग नेशनल कैरियर सर्विस प्रोजेक्ट के साथ मिल कर पोर्टल को तैयार किया है. इसमें रोजगार संबंधी सभी तरह की जानकारियां अपडेट होंगी. साथ ही, कुछ वैसे किताब भी पोर्टल के माध्यम से मिल सकें, जो उनके रोजगार में सहायक होंगे.

यहां कराना होगा निबंधन

श्रम संसाधन विभाग एनसीएस माध्यम से 2016 में कैरियर पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन कर रहा है. इसके माध्यम से 12.32 लाख से अधिक आवेदकों का निबंधन किया जा चुका है. वहीं, पांच वर्षों में 627 नियोजन मेले, नियोजन एवं अन्य शिविरों के माध्यम से तीन लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है.

केंद्र सरकार का बड़ा बयान, ये न‍ियमों के ल‍िए हो रही तैयारी’

श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि नये पोर्टल पर रोजगार संबंधी सभी जानकारियां नियमित दी जायेंगी. जिससे युवाओं को रोजगार खोजने में परेशानी नहीं होगी और वे गलत विज्ञापन के चक्कर में नहीं फंसेंगे. पोर्टल में बिहार सहित देश के सभी राज्यों में खाली पदों की जानकारी दी जायेगी.

Source:- Dainik Jagran