बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला.. कोरोना से हुए अनाथ बच्चों को हर महीने देगी इतनी राशि…

बता दें कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण बिहार में कई बच्चों ने अपने माता-पिता या फिर इनमें से किन्हीं एक को खो दिया है. ऐसे अनाथ बच्चे-बच्चियों के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और इनकी आर्थिक मदद को आगे आई है. सरकार के निर्णय के अनुसार वैसे बच्चे- बच्चियां जिनके माता पिता दोनों की मौत हो गई, या फिर इनमें से किसी एक की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से हुई हो, वैसे बच्चों को बिहार सरकार की योजना बाल सहायता योजना कि अंतर्गत 18 साल के होने तक 1500 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा.

बिहार सरकार का एक और बड़ा निर्णय

इसके साथ ही बिहार सरकार ने एक और बड़ा फैसला करते हुए तय किया है कि जिन अनाथ बच्चे बच्चियां के अभिभावक नहीं हैं उनकी देखभाल सरकारी बाल गृह में की जाएगी. साथ ही ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन भी कराया जाएगा. इस बात की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से दी है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Source-news18