Bihar सरकार का बड़ा फैसला, सभी सदस्यों की 31 मार्च तक नहीं किया तो राशन कार्ड होगा ब्लॉक,

मुजफ्फरपुर : दिसंबर 2020 एवं जनवरी के खाद्यान्न एक साथ वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रति व्यक्ति पांच किलो खाद्यान्न (दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल) एवं अंत्योदय योजना अंतर्गत प्रति राशन कार्ड 35 किलो (14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल) खाद्यान्न दिया जाना है। गेहूं दो रुपये व चावल तीन रुपये प्रतिकिलो देना है। लाभुक निर्धारित राशि देकर एक साथ दोनों माह का राशन ले सकते हैं। ये बातें एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने कहीं।

उन्होंने कहा कि पोर्टबिलीटी सुविधा के तहत सभी पात्र लाभुक अपने क्षेत्र के किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से पीओएस के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। एसडीओ पूर्वी ने कहा कि राशन कार्ड पर अंकित सभी सदस्यों की आधार सीडिंग अनिवार्य कर दी गई है।

31 मार्च तक जिस राशन कार्ड के सभी सदस्यों की आधार सीडिंग नहीं होगी उस राशन कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा। वहीं खाद्यान्न की आपूर्ति  पर रोक लगा दी जाएगी। सभी लाभुक आधार सीडिंग किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान पर करा लें। यह निश्शुल्क सुविधा है।दो माह के राशन का एक साथ किया जाएगा वितरण, क्षेत्र की किसी भी पीडीएस दुकान से लाभुक ले सकते खाद्यान्न

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join