बरियारपुर/हेमराजपुर/मुंगेर। Bihar Flood Latest News Update: दो सप्ताह तक जिले में तबाही मचाने के बाद गंगा अब पीछे लौट रही है। जलस्तर काफी तेजी से कम रहा है। पिछले 48 घंटे में 77 सेमी जलस्तर में गिरावट आई है। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 39.33 से महज पांच सेमी ऊपर है। लगातार पानी कम होने से जिले वासियों को राहत मिली है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के निचले इलाकों से पानी निकल रहा है। केंद्रीय जल आयोग के सुरेश कुमार ने बताया कि जलस्तर काफी तेजी से कम हो रहा है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर डेंजर लेबल से गंगा का पानी कम होने की संभावना व्यक्त की है। पानी कम होेने के बाद कुछ इलाकों में गंदगी पसर गई है। गंदगी की सफाई पूरी तरह पानी कम होने के बाद होगी, ऐसे में बीमारी फैलने की संभावना दिख रही है। सिविल सर्जन डा. हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि राहत शिविर में चिकित्सकों की पूरी टीम है।
एनएच पर पानी का दबाव हुआ कम
गंगा का जलस्तर कम होेने का असर एनएच पर दिख रहा है। नौवगाढ़ी से रघुनाथपुर तक एनएच-80 पर फैला बाढ़ का पानी काफी कम गया है। कुछ निजी वाहनें भी चलने लगीं है। उम्मीद है कि एनएच पर अगले 24 घंटे बाद वाहनों का परिचालन और सामान्य हो जाएगा। मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त होने से लोगों को परेशानी हो रही है। अभी तक निचले इलाकों को ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं हुआ है। लोगों के घरों से पानी कम होने लगा है। लालजी टोला,सरस्वतीनगर, टीकापुर,घोरघट नजीरा, सीतारामपुर नजीरा एकाशी, कल्याण टोला,काला मंडल टोला सहित चार दर्जन से ज्यादा गांवों में अभी पानी है।
लोगों ने ली राहत की सांस
गंगा नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है। लोगों ने राहत की सांस ली है। प्रभावित इलाका हेमजापुर, बाहाचौकी और शिवकुंड पंचायत क्षेत्र में लगातार जलस्तर गिर रहा है। हालांकि, लोगों की परेशानियां अभी कम नहीं हुई है। घर-आंगन में अभी भी पानी फैला हुआ है। केवल सड़कों पर से पानी हट गया है। आवागमन करने में लोगों की परेशानियां कम हुई है। क्षेत्र में राहत शिविर अभी भी संचालित हो रहा है। पंचायत की मुखिया गायत्री देवी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है की पूरे पंचायत क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों के बीच अतिरिक्त पानी का वितरण किया जाए।
राहत शिविर में जांच के बाद दवा का वितरण
धरहरा प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी डा. महेंद्र प्रसाद ने देर रात हेमजापुर, बाहाचौकी और शिवकुंड पंचायत के विभिन्न शिविरों में संचालित चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित उक्त तीनों पंचायत के राहत शिविरों में प्रत्येक दिवस चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। बड़ी लगमा में भगवती स्थान के प्रांगण में राधा डेंटल केयर के प्रमुख दंत रोग विशेषज्ञ डा. उदय शंकर की देखरेख में निश्शुल्क चिकित्सा सह परामर्श शिविर लगाया गया। डा. शंकर ने प्रभावित लोगों के बीच निश्शुल्क दवा का वितरण किया। शिविर में समाजसेवी कर्मवीर कुमार और निरंजन कुमार ने प्रभावितों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया।