Bihar Diwas 2022: गांधी मैदान में सुखविंदर के गीतों पर झूमेंगे श्रोता, गूंजेगी रेखा की स्‍वरलहरियां

बिहार दिवस समारोह में मंगलवार को गांधी मैदान के मुख्य मंच से राज्य गीत और बिहार गौरव गान से सांगीतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा। इससे पहले उदघाटन समारोह को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के अतिरिक्त जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) से काउंसल जनरल अंजु रंजन तथा उच्चायुक्त जयदीप सरकार, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड को-आपरेशन ब्रिक्स एंड आइबीएसए शेरपा के डीडीजी प्रो.अनिल सुकलाल और जुलु नाटाल यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपोलाजी विभाग के प्रो.आनंद सिंह का संबोधन होगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी समारोह की अध्यक्षता और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार अपने संबोधन से अतिथियों का स्वागत करेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।

बिहार के पर्यटन व नदियों के बारे में मानचित्र से मिलेगी जानकारी : शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में उनके वैज्ञानिक चिंतन व सोच से लोग अवगत होंगे तो वहीं बिहार के पर्यटन, नदियों के उदगम स्थल और अंतिम छोर के बारे में मानचित्रों से आमलोगों को जानकारी दी जाएगी। इस समारोह में राज्य के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है और उन संस्थानों के स्तर से भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पहले से और बेहतर आयोजन की तैयारी : अपर मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि 22 से 24 मार्च तक होने वाले बिहार दिवस समारोह की पहले से बेहतर और व्यापक तैयारी की गई है। सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा कुछ इस तरह तय किया गया है कि इसमें भागीदारी करने वाले आमलोगों को बिहार के महत्व के बारे में न सिर्फ जानकारी मिले बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रूचिकर लगे। उन्होंने बताया कि मुख्य मंच के अलावा उसके बगल में भी मंच तैयार किया गया है जहां पर हर रोज राज्य के नामचीन कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join