Bihar: जहानाबाद के मखदुमपुर में देखते-देखते धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान, VIDEO देखे…

जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर बाजार में एनएच-83 पर तीन मंजिला मकान बुधवार को ताश की तरह ढह गया. अचानक एक तीन मंजिला मकान सड़क पर गिर गया, हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि लॉकडाउन के चलते न तो सड़क पर लोग थे और न ही वाहन, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क का मकान गिरने से एनएच-83 जाम हो गया, जिसे प्रशासन के सहयोग से हटा लिया गया है.

घटना के चश्मदीद अवधेश यादव ने बताया कि इस घर में कपड़े की दुकान थी. लॉकडाउन के चलते दुकान बंद थी और यह घर भी करीब चार साल पहले बना था। बुधवार की दोपहर में अचानक घर में दरार आ गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों ओर आ रहे वाहनों को रोक दिया. इसके बाद तीन मंजिला मकान गिर गया। मकान का मलबा गिरने से एनएच जाम हो गया। मकान गिरने से लाखों दुकानदारों का सामान जल कर राख हो गया है।

सूचना मिलते ही पहुंचे बीडीओ व सीओ

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

घटना की सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाना के बीडीओ, सीओ दलबल के साथ पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया. मामले में मखदुमपुर थाना रंजय कुमार ने बताया कि यह मकान कपड़ा व्यवसायी आशुतोष कुमार का है और इसके आखिरी हिस्से में उनका परिवार रहता है. बगल में एक दुकान थी। बताया जाता है कि चार साल पहले ही दुकान बनाई गई थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इसका आधार कमजोर होगा जिससे मकान ढह जाएगा। जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।

Source-abp News