Bihar Sub Inspector Result 2022: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में करीब 48 हजार आवेदकों को बुलाया गया था। इनमें करीब 45 हजार युवक-युवती परीक्षा में शामिल हुए थे। यह परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस प्रकार रिकार्ड समय में आयोग ने इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 14 अगस्त 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी।
दो हजार से अधिक पदों पर होनी है बहाली :- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से बताया गया है कि मुख्य परीक्षा के लिए 47900 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इनका चयन प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर हुआ था। इनमें 45123 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। पहली शिफ्ट में हिंदी की परीक्षा में 43,799 आवेदक 30 प्रतिशत अंक के आधार पर पास रहे। दूसरी शिफ्ट में सामान्य अध्ययन की परीक्षा में 43,302 उम्मीदवार पास हुए। आपको बता दें कि इस परीक्षा के आधार पर दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली होनी है।
14256 उम्मीदवार आए कटआफ सूची में :- दारोगा भर्ती परीक्षा के अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है। इसके लिए कटआफ अंक के आधार पर 14,256 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। आठ आरक्षित कोटियों में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग कटआफ अंक निर्धारित किए गए हैं। आयोग की ओर से बताया गया है कि शारीरिक योग्यता परीक्षा जून महीने के पहले सप्ताह से आयोजित होगी। इसके लिए प्रत्येक योग्य उम्मीदवार को प्रवेश पत्र भेजा जाएगा।
एससी महिला के लिए सबसे कम कटआफ :- अनुसूचित जाति महिला के सबसे कम 88.2 अंक कटआफ अंक निर्धारित किया गया है, जो सबसे कम है। सामान्य श्रेणी महिला और पुरुष के लिए क्रमश: 131.8 और 149.4 कटआफ रहा। पिछड़ा वर्ग और आर्थिक कमजोर श्रेणी में पुरुष के लिए एक समान 142.8 कटआफ रहा, जबकि महिला श्रेणी में क्रमश: 123.4 और 121.2 कटआफ रहा।
रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – दारोगा/सार्जेंट भर्ती का रिजल्ट