Bihar Corona Update:नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मिले 12672 नए संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की गति कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में, राज्य में 12,672 नए कोरोना संक्रमणों की पहचान की गई है। इससे पहले गुरुवार को 11,489 नए कोरोना संक्रमणों की पहचान की गई थी। पटना सहित छह जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमण पाए गए हैं।

Also read-ऑक्सीजन की कमी के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, इन उपायों पर दें विशेष ध्‍यान

पटना में सबसे अधिक 2801 नए कोरोना संक्रमणों की पहचान की गई। जबकि गया में 816 नए, औरंगाबाद में 748, सिवान में 243, मुजफ्फरपुर में 704, सारण में 617 और बेगूसराय में 607 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 8 हजार 147 नमूनों की कोरोना जांच की गई है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

 सीवान में मिले कोरोना के 243 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में एंटीजन किट से कुल 1821 लोगों की जांच की गयी। इनमें से कुल 234 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज सदर अस्पताल स्थित जांच केंद्र पर मिले हैं। यहां मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 है। वहीं दूसरे स्थान पर रधुनाथपुर रहा जहां कुल 43 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Source-hindustan