Bihar Corona News Update: बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, पटना में मिले सर्वाधिक संक्रमित

पटना। बिहार में 239 दिन बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण शिखर की ओर बढऩे लगा है। शनिवार को बिहार से 3469 संक्रमित मिले। जबकि एक दिन पहले ही 2174 संक्रमित मिले थे। शनिवार को 95112, COVID19 टेस्ट किए गए, जिसमें उपरोक्‍त संक्रमित मिले हैं। इसके पहले 15 अगस्त 2020 को बिहार से एक दिन में 3536 संक्रमित मिले थे। उससे पहले 11 अगस्त को 4071 पॉजिटिव मिले थे।

95 हजार टेस्ट, 3.46 फीसद नतीजे पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बुलेटिन जारी कर बताया कि आज प्रदेश में 95112 टेस्ट किए गए। जिसमें 3.46 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके पहले शुक्रवार को 90751 टेस्ट किए गए थे। जिसमें 2174 रिजल्ट पॉजिटिव आए थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also read-Corona Impact: पटना में ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग दोगुनी बढ़ी, लोग घरों में भी रख रहे सिलिंडर, जानें कारण और कीमत…!

एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11998 हुई

कोरोना संक्रमण के करीब साढ़े तीन हजार नए केस मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस बढ़ कर 11998 हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 9357 थी। विभाग ने दावा किया कि नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही इस बीमारी से लोग मुक्त भी हो रहे हैं। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 822 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है।

11 जिलों से मिले सबसे अधिक कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन की माने तो प्रदेश के 11 जिलों से सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा संक्रमित पटना जिले से मिले हैं। पटना से आज 1431, गया से 310, मुजफ्फरपुर से 183, भागलपुर से 97, औरंगाबाद से 93, पूर्णिया से 87, बेगूसराय से 80, जहानाबाद से 77, भोजपुर से 74, लखीसराय से 70 और सारण से 62 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बीते वर्ष मार्च महीने से शुरू हुए कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में अब तक 1604 लोगों की जान जा चुकी है। सिर्फ बीते 24 घंटे में छह लोगों की संक्रमण की वजह से मौत होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है।

Source-jagran