Bihar Corona News:बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट पहुंचा 95.24 प्रतिशत, चार जिलों में मिले 10 से भी कम मरीज

पटना। राज्य में कोरोना संक्रमितों के मरने की संख्या में अभी गिरावट का संकेत नहीं मिल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 98 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इधर संक्रमित होनेवाले लोगों में रिकवरी रेट में प्रति दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 95.24 प्रतिशत हो गया। राज्य में इस दौरान कुल एक लाख 22 हजार 126 सैंपलों की जांच की गयी। शुक्रवार को कोरोना से ठीक होकर कुल 5015 लोग घर लौट गये। इसके बाद भी राज्य में अभी 28447 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

पटना में सर्वाधिक 369 नये पॉजिटिव पाये गये
राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नये पॉजिटिव केस में गिरावट दर्ज की गयी। गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 2568 नये केस पाये गये। हालांकि पटना जिले में गुरुवार को भी सर्वाधिक 369 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान चार जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 से नीचे रही।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जिन जिलों में 10 से कम नये केस पाये गये हैं उनमें अरवल में आठ, बांका में चार, कैमूर में छह और रोहतास में आठ शामिल हैं. इसके साथ ही अररिया में 111, औरंगाबाद में 35, बेगूसराय में 136, भागलपुर में 35, भोजपुर में 18, बक्सर में 19, दरभंगा में 79, पूर्वी चंपारण में 82, गया में 70, गोपालगंज में 151, जमुई में 18, जहानाबाद में 13, कटिहार में 54, खगड़िया में 30, किशनगंज में 118, लखीसराय में 21 नये लोगों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है।

मधेपुरा में 61, मधुबनी में 52, मुंगेर में 33, मुजफ्फरपुर में 128, नालंदा में 85, नवादा में 28, पूर्णिया में 80, सहरसा में 40, समस्तीपुर में 121, सारण में 65, शेखपुरा में 15, शिवहर में 23, सीतामढ़ी में 37, सीवान में 108, वैशाली में 107 और पश्चिम चंपारण में 69 नये पॉजिटिव शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य राज्यों के 47 नये लोगों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है।

Source-prabhat khabar