बख्तियारपुर (पटना), संवाद सूत्र। बिहार में फिलहाल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी सबसे अधिक चर्चा में है। तेजस्वी ने गुरुवार को दिल्ली की रहने वाली क्रिश्चियन लड़की रचेल से शादी की। इस खास मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवदंपती को बधाई दी है। इस बीच नई और खास खबर यह है कि मुख्यमंत्री खुद अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की याद में आज कुछ बड़ा करने वाले हैं। मुख्यमंत्री की पत्नी शिक्षिका थीं। वह आजीवन अपने कर्म के प्रति समर्पित रहीं। उनकी स्मृति में बख्तियारपुर क्षेत्र में एक योजना को मुख्यमंत्री जनता को समर्पित करेंगे।
आज एक दर्जन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक दर्जन योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इनमें एक विद्यालय से जुड़ी योजना भी है, जिसका नामकरण मुख्यमंत्री की पत्नी के नाम पर किया गया है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को सभी योजनाओं का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने तैयारियों को परखा और कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
इन योजनाओं का सीएम करेंगे उद्घाटन
जानकारी के अनुसार, नगर क्षेत्र के रवाईच पोखर पर बन रहे एसटीपी योजना, बख्तियारपुर इंजीनियङ्क्षरग कालेज, प्रखंड मुख्यालय में नए भवन का शिलान्यास, रवाईच घाट, घोसवरी घाट, सीढ़ी घाट, सीएचसी परिसर, डाकबंगला भवन, श्रीगणेश उच्च विद्यालय परिसर में बनने वाली नए विद्यालय भवन, मुख्यमंत्री की शिक्षिका पत्नी के नाम पर बनाए गए मंजू सिन्हा बालिका उच्च विद्यालय, फोरलेन से इंजीनियरिंग कालेज जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण समेत कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे नीतीश कुमार करेंगे।
देर शाम तक बख्तियारपुर में डटे रहे डीएम और अन्य अधिकारी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन गुरुवार को पूरे दिन क्षेत्र में प्रशासन सख्त रहा। जिलाधिकारी देर शाम तक जायजा लेते रहे। मौके पर डीडीसी रिची पांडेय, एडीएम, एसडीएम सुमित कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अरबिंद प्रताप सिंह, बीडीओ रबींद्र कुमार, सीओ रघुवीर प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। source-dainik Jagran