मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में बैठक की गई। बिहार में 15 मई तक कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इसी लॉकडाउन अवधि का विस्तार संबंधी फीडबैक लेने के लिए बैठक की गई। बैठक में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक, सभी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक शामिल रहे।
बैठक की शुरूआत में प्रत्यय अमृत ने बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। 5 मई के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार कमी आयी है। लॉकडाउन का बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ा है। बिहार का पॉजिटिविटी रेट 12.09 है, जो देश के पॉजिटिविटी रेट 22.72 से काफी कम है। बिहार का रिकवरी रेट 82.77 प्रतिशत है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से लाभुकों को टीका का दूसरा डोज दिलवाने का अनुरोध किया और कहा कि यदि कोई व्यक्ति दूसरा डोज समय पर नहीं लेता है, तो उसका पहला डोज भी बेकार हो जाएगा।
इसके बाद गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने ऑनलाइन उपस्थित सभी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक से बारी-बारी से लॉकडाउन की अवधि में विस्तार को लेकर उनकी राय ली गई। अधिकतर पदाधिकारियों ने 15 मई से 31 मई तथा कुछ पदाधिकारी ने 15 मई से 26 मई तक वर्तमान प्रतिबंध के अनुसार ही लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने का सुझाव दिया। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान बिना काम का कोई बाहर न निकलें, इस पर सभी जिलाधिकारी ध्यान दें तथा अंतर जिला भ्रमण पर भी रोक लगाएं।