बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के तत्वावधान में 20 से 22 जनवरी 2022 तक मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) होगी। वहीं, इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी को होगी। बोर्ड ने मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर स्कूलों को निर्देश दिया है कि जिन परीक्षार्थियों का पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है वे 28 दिसंबर तक हर हाल में जमा कर दें। तभी उनका प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। बोर्ड का कहना है कि अभी काफी संख्या में ऐसे स्कूल हैं, जहां से परीक्षार्थियों के पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क जमा नहीं किए गए हैं, जबकि बोर्ड की ओर से बार-बार शुल्क जमा करने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
नए सत्र में विद्यालयों में 30 जून तक होगा नामांकन
नए सत्र में सरकारी विद्यालयों (Government Schools) में छात्र-छात्राओं का नामांकन 30 जून तक लिया जाएगा। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की वार्षिक परीक्षा चार मार्च से संचालित होगी।
शिक्षा विभाग की ओर से अगले साल के लिए राजकीय एवं राजकीयकृत तथा परियोजना माध्यमिक विद्यालयों के घोषित अवकाश तालिका में दी गई है। विद्यालयों में रविवार को छोड़ कुल 60 दिनों का अवकाश होगा। इसमें 23 दिनों की गर्मी की छुट्टियां शामिल हैं।
नौवीं की वार्षिक परीक्षा चार मार्च से
माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार के मुताबिक घोषित अवकाश को ध्यान में रखते हुए नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की वार्षिक परीक्षा 4 मार्च से होगी। पहली सावधिक परीक्षा 26 जुलाई, दूसरी सावधिक परीक्षा 20 सितंबर और दसवीं कक्षा की जांच परीक्षा 15 नवंबर से होगी। परीक्षाफल तीनों परीक्षाओं के औसत प्राप्तांक पर होगा। प्रत्येक परीक्षा के 21वें दिन अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन होगा।
- नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की वार्षिक परीक्षा 4 मार्च से होगी
- अगले साल हाईस्कूलों में 60 दिनों का अवकाश होगा
- दसवीं की जांच परीक्षा 15 नवंबर से