बिहार बोर्ड ने सोमवार को मैट्रिक नतीजों को जारी कर दिया है। मैट्रिक परीक्षा में पास होने वाले जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं है, वो स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने स्क्रूटिनी के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका दिया है। परीक्षार्थी एक2 विषय या किसी भी विषय के प्राप्त प्राप्तांक पर स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को प्रति विषय 70 रुपए फीस देनी होगी। स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in से कर सकते हैं।
कितने विद्याथी हुए सफल और कितने असफल-
कुल उत्तीर्णता- 12,93,054
कुल उत्तीर्ण छात्र- 6,76,518
कुल उत्तीर्ण छात्रा- 6,16,535
कुल अनुत्तीर्णता- 3,60,655
छात्राओं की अपेक्षा छात्रों का रिजल्ट रहा बेहतर-
इस साल छात्राओं की अपेक्षा छात्र ज्यादा पास हुए हैं। कुल 12,93,054 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से 6 लाख 76 हजार 518 छात्र और 6 लाख 16 हजार 536 छात्राएं शामिल हैं। तीन लाख 60 बजार 655 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में चार लाख 13 हजार 87 उत्तीर्ण हुए। द्वितीय श्रेणी में पांच लाख 615 और तृतीय श्रेणी में तीन लाख 78 हजार 980 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।
Source-hindustan