आज आ सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्‍ट, लेटेस्‍ट अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ

बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) की 10वीं (10th) या मैट्रिक (Matric) परीक्षा का रिजल्‍ट आज जारी हो सकता है। इससे पहले बाेर्ड रिजल्‍ट जारी किए जाने से संबंधित सूचना देगा।

फिर ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर रिजल्‍ट जारी करेगा। रिजल्‍ट एसएमएस के माध्‍यम से भी जाना जा सकता है। परीक्षार्थी सबसे पहले रिजल्‍ट जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रजिस्‍टर कर सकते हैं।

Bihar Board 10th/ Matric Result

08:52 AM- बिहार बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का रिजल्ट आप एसएमएस के माध्यम से भी जान सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन से BIHAR10<स्पेस>रोल-नंबर टाइप कर 56263 नंबर पर मैसेज करें। रिजल्‍ट माेबाइल पर आ जाएगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

08:30 AM- मैट्रिक का रिजल्‍ट पिछले साल से बेहतर रहने की उम्‍मीद है। बीते चार सालों के दौरान सबसे कम रिजल्‍ट बीते साल हीं रहा था। इसके पहले के सालों में रिजल्‍ट लगातार बढ़ता रहा था। आइए डालते हैं नजर, बीते चार सालों के रिजल्‍ट पर…

– 2021: 78.17 प्रतिशत।

– 2020: 80.59 प्रतिशत।

– 2019: 80.73 प्रतिशत।

– 2018: 68.89 प्रतिशत।

07:45 AM- बिहार बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा में पिछले साल 78.71 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। बोर्ड ने हपछले साल रिजल्‍ट पांच अप्रैल, 2021 को जारी किया गया था। इस साल उसके पहले रिजल्‍ट आ रहा है। रिजल्‍ट के लिए बोर्ड कर सूचना की प्रतीक्षा की जा रही है।

07:30 AM- बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी होगा। ये वेबसाइट्स हैं…

– onlinebseb.in

– biharboardonline.com

– biharboardonline.bihar.gov.in

07:00 AM- रिजल्ट कैसे करें चेक, जानिए…

रिजल्‍ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी उसे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in एवं onlinebseb.in वेबसाइट पर प्राप्‍त कर सकते हैं। वेबसाइट का होमपेज खोलें। वहां 10वीं के रिजल्ट का लिंक क्लिक करें। फिर 10वीं की परीक्षा के प्रवेश पत्र पर दर्ज रोल नंबर व रोल कोड तथा अन्‍य अपेक्षित जानकारियां भर क्लिक करें। रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा। परीक्षार्थी अपने रिजल्‍ट को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं।

06:30 AM- बिहार बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है। टॉपर्स वेरिफिकेशन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को बुलाया गया था। ऐसे में लग रहा है कि इस साल के रिजल्‍ट में भी पहले की तरह हीं इस विद्यालय का जलवा कायम रहेगा। पिछले साल 10वीं के टॉप 10 की सूची में यहां के 13 छात्र शामिल थे।

06:00 AM- बिहार बोर्ड ने 17 से 24 फरवरी 2022 तक मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार इसका रिजल्‍ट तैयार है, जिसकी घोषणा आज की जा सकती है।